वार्षिक राशिफल 2019
सभी पाठकों को अंग्रेजी नवीन वर्ष की बहुत-बहुत शुभकामनाएं पाठकों इस लेख के माध्यम से हम राशियों के वार्षिक राशिफल के बारे में जानेंगे और साथ ही ग्रहों द्वारा उत्पन्न बाधाओं को दूर करने के उपायों के बारे में भी जानेंगे।
मेष से लेकर कन्या राशि का राशिफल
मेष राशि
तो आइए सबसे पहले राशि चक्र की पहली राशि यानी कि मेष राशि के बारे में जानते हैं कि यह वर्ष उनके लिए कैसा रहेगा।
मेष राशि के लोगों को साल के शुरुआती महीनों में स्वास्थ्य संबंधी समस्या हो सकती है। इस दौरान उन्हें अपनी वाणी पर नियंत्रण रखना चाहिए अन्यथा उन्हें अपमान भी सहना पड़ सकता है। नौकरी और व्यापार में नुकसान होने की संभावना बनी रहती हैं।
इस समय में व्यक्ति को चारों ओर से कठिनाइयों का सामना करना पड़ता है नौकरी छूटने की भी संभावना रहती है। अत्याधिक खर्च होता है लंबी यात्रा करनी पड़ सकती हैं जिससे शारीरिक कष्ट एवं थकान हो सकती है। इस समय आपको गुरु के मंत्रो का जप करना चाहिए और गुरुवार को मंदिर जाना चाहिए।
साल के मध्य में थोड़ी राहत अवश्य मिलेगी और स्वास्थ्य में भी सुधार होगा। इस समय में आपको अच्छे मित्र प्राप्त होंगे। इस समय जीवनसाथी से सहयोग प्राप्त होगा रिश्तो में मिठास रहेगी तथा संतान प्राप्ति के भी अच्छे योग बनेंगे कला एवं मनोरंजन में रुचि बढ़ेगी। हालांकि इस दौरान कार्यक्षेत्र में संघर्ष का सामना करना पड़ सकता है लेकिन इस समय में आपके पास संघर्ष का सामना करके जीतने की पूरी क्षमता रहेगी और आप सफलतापूर्वक जीत हासिल करेंगे। आर्थिक दृष्टि से भी यह समय अच्छा रहेगा कार्यों की गति धीमी होने के बावजूद भी आपके पास अच्छे अवसर होंगे।
सितंबर के महीने की शुरुआत से ही आपके कार्यों में थोड़ी तेजी आना शुरू हो जाएगी। नौकरी पेशा लोगों को कार्य में उतार-चढ़ाव का सामना करना पड़ेगा और आरंभिक कठिनाइयों के बाद उन्हें अच्छा अवसर या सफलता प्राप्त होगी। साल के अंतिम दो महीने मेष राशि के लिए शुभ होंगे तथा उनके भाग्योदय की संभावना बनती है साथ ही मान सम्मान तथा संतान सुख में भी वृद्धि होगी।
वृषभ राशि
वृषभ राशि के लोगों की साल के शुरुआती महीनों में चिंताएं बढ़ेंगी और धन की कमी महसूस होगी तथा पैसों के लेन-देन में थोड़ी रुकावट पैदा होगी। हालांकि संपत्ति से जुड़े एवं जमीन से जुड़े कार्यों में कुछ हद तक आपको सफलता मिलेगी साथ ही आपकी रुचि राजनीति से जुड़े मामलों में अधिक रहेगी। फरवरी के महीने में आपकी मानसिक चिंता बढ़ेगी और आपको संताप होगा।
मार्च की शुरुआत में हालांकि आपके कार्यक्षेत्र में आपको नए अवसर मिलेंगे पर आपके खर्च भी बहुत अधिक होंगे इस समय में आपको अपने व्यवसाय से जुड़े ऐसे कार्यों में धन खर्च करना चाहिए जिसका आपको लंबे समय में फायदा मिले। आपको हनुमान जी की पूजा आराधना करनी चाहिए खास करके शनिवार एवं मंगलवार के दिन हनुमान जी के मंदिर में जाना चाहिए। अप्रैल में खर्चों में वृद्धि होगी तथा पैसे कमाने में परेशानियों का सामना करना पड़ेगा।
साल के मध्य के महीनों में आपको नौकरी और व्यवसाय दोनों में ही संघर्ष करना पड़ सकता है साथ ही आपको आपके जीवन साथी के साथ रिश्ते मधुर बनाए रखने के लिए भी थोड़ी मेहनत करनी पड़ेगी इस समय संभव है कि कोई पुरानी बात आपके और आपके जीवनसाथी के बीच तनाव उत्पन्न करेगी। अगस्त के महीने के बाद थोड़ी राहत मिलेगी एवं व्यवसाय का विस्तार होगा और सुख में वृद्धि होगी।
सितंबर का अंत आते-आते आपको धन कमाने के अधिक अवसर प्राप्त होंगे नौकरी पेशा एवं कारोबारियों दोनों के लिए ही यह समय अच्छा रहेगा। घर में या पारिवारिक जीवन में थोड़ी अनबन या मनमुटाव रह सकता है ऐसे समय में आपको चाहिए कि अपने गुस्से पर काबू रखें इसके लिए आप एक उपाय कर सकते हैं इस दौरान मिट्टी के घड़े का ही पानी पिए।
साल के आखरी दो महीनों में वैवाहिक जीवन में थोड़ा उतार-चढ़ाव रह सकता है लेकिन इस दौरान जीवनसाथी का सहयोग भी रहेगा इस दौरान आपको गुरु के मंत्रों का जाप करना चाहिए और विष्णु जी की पूजा के साथ-साथ लक्ष्मी जी के स्तोत्र या कवच का भी पाठ करना चाहिए।
नोट: दिए गए राशिफल वर्ष 2019 में ग्रहों के विभिन्न राशियों में गोचर (प्रवेश) के आधार पर निकाले गए हैं। जो विभिन्न राशियों के लोगों के लिए आने वाले समय का अनुमान बताते हैं और अधिक जानकारी के लिए जन्म कुंडली में स्थित ग्रहों की स्थिति के अनुसार राशिफल देखना चाहिए।
मिथुन राशि
मिथुन राशि के लोगों को साल की शुरुआती दो महीनों में अचानक धन लाभ हो सकता है। पेट संबंधी रोग हो सकते हैं आपको अपने खान-पान को लेकर सजग रहना चाहिए साथ ही अपने अधीन काम करने वाले लोगों से भी परेशानी हो सकती है। निरर्थक यात्राएं करनी पड़ सकती है जिस में दुर्घटना होने की भी संभावना है। कारोबार में भागीदारों के साथ संबंध खराब हो सकते हैं खास करके स्त्रियों से संबंध अच्छे नहीं रहते।
मार्च के महीने में आपकी आर्थिक स्थिति में सुधार आएगा व्यवसाय में नया अवसर मिलने की संभावना है अप्रैल के महीने में कार्यों की गति थोड़ी धीमी रहेगी साल के मध्य में जो लोग अपने लिए वर एवं वधू ढूंढ रहे हैं उन्हें थोड़ा सा संयम रखना होगा क्योंकि विवाह में देरी होने की संभावना है जो लोग प्रेम विवाह करना चाहते हैं उनके भी मार्ग में बाधा आएगी और अपने मनचाहे वर वधु से शादी करने में विलंब होगा।
जो लोग हाई ब्लड प्रेशर और रक्त संबंधी विकारों से पीड़ित हैं उनके स्वास्थ्य में थोड़ी समस्या होगी सिर दर्द की शिकायत भी हो सकती है। इस समय मे जो लोग यात्रा पर जाने वाले हैं उन्हें थोड़ा सावधान रहना चाहिए। यह समय में दूसरों की निंदा करने से भी बचना चाहिए क्योंकि इससे आपको ही नुकसान होने की संभावना है।
सितंबर के महीने से एक बार फिर से कार्यों में तेजी आना शुरू हो जाएगी। नौकरीपेशा एवं कारोबारियों दोनों को ही अपने अपने कार्य क्षेत्र में लाभ मिलेगा। आपके पराक्रम में वृद्धि होगी इस समय आपको अपने परिवार का अधिक ध्यान रखना चाहिए रिश्तों में तनाव के कारण पारिवारिक सुख में कमी आ सकती है। इसके बाद साल के अंतिम दो महीनों में कार्यों में सफलता प्राप्त होगी तथा समाज में सम्मान और यश प्राप्ति होगी आपके लिए यह वर्ष अच्छा ही रहेगा। आपको पूरे साल भर श्री गणेश की पूजा करनी चाहिए
कर्क राशि
कर्क राशि के जातकों के लिए साल के शुरुआती दो महीने संतान सुख एवं कोई नया काम करने की दृष्टि से शुभ रहेंगे। निर्णय लेने में थोड़ा सा असमंजस बना रहेगा। नौकरी पेशा लोगों के लिए भी यह समय अच्छा रहेगा। मार्च के महीने में आपको विदेशी स्रोतों से आए होने की संभावना बढ़ जाएगी एवं नौकरीपेशा लोगों को देश के बाहर से नौकरी के अवसर मिलने की संभावना है तथा स्वास्थ्य को लेकर थोड़ा सजग रहने की आवश्यकता है।
साल के मध्य में पैसे कमाने के अवसर अच्छे रहेंगे किंतु संतान के स्वास्थ्य को लेकर कुछ समस्या हो सकती है। सितंबर और अक्टूबर के महीने में आपको संपत्ति मिलने का अच्छा अवसर है साथ ही स्वयं के लिए आप मकान या भूमि भी खरीद सकते हैं इस समय पर आपके शत्रु आपके सामने टिक नहीं सकेंगे। इस समय पर आपको नई नौकरी मिलने की संभावना रहती है तथा संतान प्राप्त होने का भी यह प्रबल समय है। व्यवसाय की दृष्टि से भी यह समय आपको लाभ एवं स्थिरता प्रदान करता है।
वर्ष के अंतिम दो महीने स्वास्थ्य की दृष्टि से आपके लिए ठीक नहीं है पेट से संबंधित रोग आपको परेशान कर सकते हैं। इस समय में आपकी माता को कष्ट हो सकता है और आपके पारिवारिक सुख में कमी आने की संभावना है।
इस समय आपको मानसिक परेशानी होने के कारण भ्रम की स्थिति उत्पन्न हो सकती है तथा आपको कोई मानसिक परेशानी या रोग होने की भी संभावना बढ़ जाती है। आर्थिक नुकसान होने की भी बहुत संभावना है। आपको इस वर्ष गुरुवार को बृहस्पति का मंत्र जपना चाहिए तथा शुक्रवार को लक्ष्मी कवच का पाठ करना चाहिए
सिंह राशि
वैसे तो 2019 सिंह राशि के लिए अच्छा रहने वाला है लेकिन साल के शुरूआती दो महीनों में सिंह राशि को मानसिक चिंता तथा रोगो से परेशानी हो सकती है। साथ ही आपका स्थान परिवर्तन भी हो सकता है दुर्घटना होने की भी संभावना है। जमीन और पारिवारिक सुख में कमी आती है।
मार्च के अंत में अप्रैल के महीने में आपको अचानक धन लाभ मिल सकता है नौकरी पेशा और व्यवसायियों और व्यापारियों को अनअपेक्षित लाभ होने की प्रबल संभावना है जोखिम उठाने का लाभ मिल सकता है। व्यापार संबंधित यात्राएं भी करनी पड़ सकती है सभी प्रकार के सुखों में वृद्धि होती है खास करके मनोरंजन क्षेत्र से जुड़े हुए लोग एवं रचनात्मक कार्य करने वाले लोगों के लिए यह समय अच्छा रहेगा।
मई से लेकर अगस्त तक कार्यों की गति थोड़ी धीमी होने की संभावना है पारिवारिक सुख में कमी आ सकती है तथा पत्नी व संतान के स्वास्थ्य में भी परेशानी हो सकती है। इस दौरान धन की प्राप्ति हो सकती है खास करके ससुराल पक्ष से कपड़े गहने एवं बहुमूल्य वस्तुएं प्राप्त होती है। भाग्य उज्जवल होता है तथा लाभ की संभावनाएं बढ़ जाती है।
सितंबर की शुरुआत में आपको स्वास्थ्य को लेकर सजग रहना होगा इस समय ह्रदय विकार, ब्लड प्रेशर, रक्त संबंधित समस्या बढ़ने के आसार हैं। साथ ही आपको दूसरों की निंदा करने से भी बचना चाहिए। साल के अंतिम दो महीने आपके लिए अच्छे रहेंगे इस समय में भाग्य में वृद्धि होने की संभावना है। ऊंचे पद पर बैठे लोगों से तथा विद्वानों के साथ आपकी दोस्ती हो सकती है। स्थाई तौर पर लाभ होता है तथा घर में मांगलिक कार्य होने की संभावना रहती है।
कन्या राशि
कन्या राशि के लोगों के लिए इस साल के शुरुआती दो महीने मिलाजुला असर दिखाएँगे। जहां एक और नौकरी में स्थान परिवर्तन होने की संभावना दिख रही है और साथ ही अपने परिजनों से दूर जाने का भी योग बन रहा है वहीं दूसरी ओर शारीरिक एवं मानसिक कष्ट होने की संभावना भी बनी हुई है और इसी दौरान धन की प्राप्ति होने की भी उम्मीद है तथा उच्च कोटि के विद्वानों के साथ संपर्क होने की भी संभावना बनी रहती है। इस दौरान नौकरों-चाकरों का भी सुख मिलता है मान-सम्मान में वृद्धि होती है और भाग्य उदय होने के भी अवसर प्राप्त होते हैं।
मार्च और अप्रैल के महीने सिंह राशि के जातकों के लिए मानसिक एवं शारीरिक रूप से कष्ट दाई हो सकते हैं। व्यापार में नुकसान होने की भी संभावना है तथा लंबी निरर्थक यात्राएं भी करनी पड़ सकती है। मांसपेशियों में समस्या हो सकती है तथा भाग्य के साथ-साथ मानहानि की भी संभावना बनी रहती है इस समय भगवान विष्णु एवं एवं दुर्गा जी की पूजा करनी चाहिए।
साल के मध्य के महीने में संघर्ष के बाद कार्यक्षेत्र में सफलता प्राप्त होगी हालांकि इसमें विलंब जरूर होगा परंतु उत्तरार्ध में सफलता अवश्य ही प्राप्त होगी तथा नए कार्य एवं उद्योग शुरू करने के लिए भी यह अच्छा समय होगा। मेहनत और परिश्रम द्वारा उस में सफलता प्राप्त होगी।
सितंबर के महीने में आपके खर्च अधिक होंगे तथा आपको अपने घर से दूर भी जाना पड़ सकता है। यह समय सतर्क रहने का है, क्योंकि इस समय आपके दुश्मन आप पर हावी हो सकते हैं और आपका नुकसान कर सकते हैं। आपके परिवार को भी कष्ट उठाना पड़ सकता है।
साल के अंतिम दो महीनों में अच्छे लोगों से मित्रता हो सकती है तथा उन से आपको लाभ हो सकता है और आपके शत्रुओं की पराजय हो सकती है। भाई बहनों का सुख भी अच्छा रहेगा एवं धर्म के कार्यों में आपकी रुचि बढ़ेगी। साथ ही आपको रक्त विकार होने की भी संभावना है। इसलिए अपने स्वास्थ्य का ध्यान रखने की आवश्यकता है
तुला राशि से लेकर मीन राशि तक राशिफल जानने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें : राशिफल 2019 भाग 2
👍
ReplyDelete