ऋण मोचन मंगल स्तोत्र | Rin Mochan Mangal Stotra
प्रिय पाठकों आप सभी को मेरा बहुत-बहुत नमस्कार। आज हम इस आर्टिकल में जानेंगे कि ज्योतिष के अनुसार कर्ज मुक्ति कैसे पाए। तो आइए सबसे पहले जानते हैं की ऐसा कौन सा ग्रह है जो कर्ज और कर्ज से जुड़ी सभी परेशानियों के लिए जिम्मेदार है। पाठकों ज्योतिष शास्त्र में मंगल ग्रह को कर्ज का कारक माना गया है इसका मतलब यह है कि जिस व्यक्ति की कुंडली में मंगल अच्छी स्थिति में होगा वह बड़े से बड़ा लोन भी चुका सकेगा और जिस की कुंडली में मंगल बुरी स्थिति में होगा उसे छोटा सा लोन भी चुकाना आसान नहीं होगा।
पाठकों यदि आपके ऊपर कोई बहुत बड़ा कर्ज है जिसे चुकाने में आपको कठिनाई हो रही है तो आपको ऋण मोचक मंगल स्तोत्र का पाठ करना चाहिए हर मंगलवार को नियमित रूप से ऋण मोचन मंगल स्तोत्र का 9 बार पाठ करना चाहिए इससे धीरे-धीरे करके आपका मंगल ग्रह मजबूत होगा और आपको कर्ज चुकाने में आसानी होगी साथ ही आपको कर्ज चुकाने के लिए अधिक परिश्रम भी करना होगा।
ऋण मोचन मंगल स्तोत्र का पाठ करने की विधि क्या है?
- ऋण मोचन मंगल स्तोत्र का पाठ करने की शुरुआत शुक्ल पक्ष के मंगलवार से करनी चाहिए यदि उस दिन अंगारक चतुर्थी भी हो तो इसका पाठ करने का फल दुगना हो जाता है।
- कृष्ण पक्ष की संकष्टी अंगारक चतुर्थी के दिन भी इसका पाठ शुरू किया जा सकता है।
- मंगलवार के दिन सुबह नहा कर साफ कपड़े पहने और अपने घर में पूजा घर के सामने एक लाल कपड़ा बिछा लें।
- अगर आपके पास मंगल यंत्र हो तो उसे दूध से धोकर एक साफ कपड़े से पोंछ कर उसे देवघर में रख दें।
- मंगल यंत्र पर एक लाल फूल चढ़ाएं अगर आपके पास मंगल यंत्र नहीं है तो भी आप हनुमान जी की मूर्ति पर सिंदूर और लाल फूल चढ़ा सकते हैं।
- लाल कपड़े पर पूर्व की तरफ मुंह करके बैठ जाए और ऋण मोचक मंगल स्तोत्र का 9 बार पाठ करें।
॥ ऋणमोचन मंगल स्तोत्र ॥
मंगलो भूमिपुत्रश्च ऋणहर्ता धनप्रद:।
स्थिरासनो महाकाय: सर्वकामविरोधक:॥१॥
लोहितो लोहिताक्षश्च सामगानां कृपाकर:।
धरात्मज: कुजो भौमो भूतिदो भूमिनन्दन:॥२॥
अङ्गारको यमश्चैव सर्वरोगापहारक:।
वृष्टे: कर्ताऽपहर्ता च सर्वकामफलप्रद:॥३॥
एतानि कुजनामानि नित्यं य: श्रद्धया पठेत्।
ऋणं न जायते तस्य धनं शीघ्रमवाप्नुयात्॥४॥
धरणीगर्भसम्भूतं विद्युत्कान्तिसमप्रभम्।
कुमारं शक्तिहस्तं च मङ्गलं प्रणमाम्यहम्॥५॥
स्तोत्रमङ्गारकस्यैतत् पठनीयं सदा नृभि:।
न तेषां भौमजा पीडा स्वल्पापि भवति क्वचित्॥६॥
अङ्गारक महाभाग भगवन् भक्तवत्सल।
त्वां नमामि ममाशेष मृणमाशु विनाशय:॥७॥
ऋण रोगादि दारिद्रयं ये चान्ये चापमृत्यव:।
भयक्लेशमनस्तापा नश्यन्तु मम सर्वदा॥८॥
अतिवक्रदुरारा भोगमुक्तजितात्मन:।
तुष्टो ददासि साम्राज्यं रुष्टो हरसि तत्क्षणात्॥९॥
विरञ्चि शक्रविष्णूनां मनुष्याणां तु का कथा।
तेन त्वं सर्वसत्वेन ग्रहराजो महाबल:॥१०॥
पुत्रान्देहि धनं देहि त्वामस्मि शरणं गत:।
ऋणदारिद्रयदु:खेन शत्रुणां च भयात्तत:॥११॥
एभिर्द्वादशभि: श्लोकैर्य: स्तौति च धरासुतम्।
महतीं श्रियमाप्नोति ह्यपरो धनदो युवा॥१२॥
मंगल को ही जमीन जायदाद का कारक भी माना गया है और अक्सर लोग प्लॉट खरीदने के लिए लोन, हाउसिंग लोन (home loan) वगैरह भी लेते हैं इसलिए कोई भी लोन लेने से पहले यह जान लेना चाहिए कि आपकी कुंडली में मंगल की स्थिति कैसी है और एक बात का ध्यान हमेशा रखना चाहिए कि हमें कभी भी कोई भी कर्ज मंगलवार के दिन नहीं लेना चाहिए बल्कि हमें लिए गए कर्ज को मंगलवार के दिन चुका देना चाहिए पूरा कर्ज चुकाना संभव ना हो तो भी मंगलवार के दिन उसकी EMI चुकाना चाहिए।
ऋण मोचन मंगल स्तोत्र पढ़ने के क्या लाभ हैं? Benefits of Rin Mochan Mangal Stotra
1). ऋण मोचन मंगल स्तोत्र का पाठ करने से कर्ज से मुक्ति मिलती है।
2). ऋण मोचन मंगल स्तोत्र का पाठ करने से मंगल ग्रह की शांति होती है।
3). ऋण मोचन मंगल स्तोत्र का नियमित पाठ करने से मंगल दोष में भी आराम मिलता है।
4). ऋण मोचन मंगल स्तोत्र का पाठ करने से बार-बार कर्ज लेने की नौबत नहीं आती।
5) ऋण मोचन मंगल स्तोत्र का पाठ करने से आर्थिक स्थिति अच्छी होती है।
6) ऋण मोचन मंगल स्तोत्र का पाठ करने से मंगल ग्रह के अशुभ परिणामों से भी बचने में मदद मिलती हैं।
7) ऋण मोचन मंगल स्तोत्र का पाठ करने से आय के नए स्रोत मिलते हैं जिससे कर्ज चुकाने में आसानी होती है।
FAQ's on Rin Mochan Mangal Stotra :
Q1. ऋण मोचन मंगल स्तोत्र का पाठ कैसे करें?
A1 मंगलवार के दिन सुबह नहाने के बाद देवघर के सामने लाल कपड़ा बिछाकर पूर्व की तरफ मुंह करके ऋण मोचन मंगल स्तोत्र का 9 बार पाठ करें।
Q2. ऋण मोचन मंगल स्तोत्र का पाठ किस दिन करें?
A2. ऋण मोचन मंगल स्तोत्र का पाठ मंगलवार के दिन करें।
Q3. किस दिन हमें कर्ज नहीं लेना चाहिए?
A3. किसी भी परिस्थिति में मंगलवार के दिन हमें कर्ज नहीं लेना चाहिए और ज्योतिष के अनुसार Hasta nakshatra के दिन भी कर्ज लेना वर्जित माना गया है क्योंकि इस नक्षत्र में लिया गया कर्ज चुका ना बहुत कठिन हो जाता है।
Q4. कर्ज चुकाने के लिए सबसे अच्छा दिन कौन सा है?
A4. कर्ज चुकाने के लिए सबसे अच्छा दिन मंगलवार को माना गया है और अक्षय तृतीया के दिन कर्ज चुकाना बहुत अच्छा माना गया है।
Q5. कर्ज से मुक्ति के लिए कौन सा पाठ करना चाहिए?
A5. कर्ज से मुक्ति के लिए ऋण मोचन मंगल स्तोत्र का पाठ करना चाहिए साथ ही मंगल की तांत्रिक मंत्र का भी जाप करना चाहिए और अगर संभव हो तो अंगारक चतुर्थी के दिन उपवास करना चाहिए और मंगल देव को अर्घ्य देना चाहिए।
Q6. किस नक्षत्र में हमें कर्ज नहीं लेना चाहिए?
A6. शास्त्रों के अनुसार हस्त नक्षत्र में कभी भी कर्ज नहीं लेना चाहिए।