2023 में किन राशियों पर साढ़ेसाती रहेगी? | 2023 Sade sati for Makar, Kumbha, Meen
कुंभ राशि में शनि का गोचर और sade sati 2023 पर उसका प्रभाव
ज्योतिष के अनुसार शनि के कुंभ राशि में जाते ही मिन राशि की साढ़े साती शुरू हो जाएगी और धनु राशि की साढ़े साती खत्म हो जाएगी साथ ही मकर राशि वालों का साढ़े साती का अंतिम चरण शुरू हो जाएगा और कुंभ राशि वालों का साढ़े साती का दूसरा चरण शुरू हो जाएगा। इसका मतलब यह हुआ की धनु राशि वाले अब राहत की सांस ले सकेंगे और मिन राशि वाले लोगों को सजग हो जाना चाहिए और अच्छे कर्म करने पर ध्यान देना चाहिए क्योंकि यह बात सभी जानते हैं की शनिदेव कर्म के देवता है और जो अच्छे कर्म करते हैं उन्हें शनिदेव कभी परेशान नहीं करते। शनि की ढैया या साडेसाती का फल बहुत कुछ इस बात पर निर्भर करता है की आपकी कुंडली में शनि किस स्थिति में है और इस वक्त आपकी कौन सी महादशा और कौन से अंतर्दशा चल रही है।
मकर राशि साढ़ेसाती 2023 | Saturn transit 2023 to 2026 predictions for Capricorn|Makar Rashi sadesati 2023
Saturn transit 2023 मकर राशि के दूसरे भाव से हो रहा है इसका मतलब 17 जनवरी 2023 को मकर राशि की साढे साती का दूसरा चरण समाप्त हो जाएगा और अंतिम चरण शुरू हो जाएगा इस दौरान शनि मकर राशि वाले लोगों के दूसरे भाव में स्थित होगा जो की धन, कुटुंब और सेविंग्स का भाव है जिसके कारण मकर राशि वालों के लिए इन तीनों ही क्षेत्रों में अच्छी वृद्धि देखने को मिलेगी लेकिन इसके साथ ही शनि का प्रभाव लग्न पर भी पड़ेगा जिसके कारण स्वास्थ्य में कुछ परेशानी हो सकती है। तीसरी दृष्टि माता और घर के सुख पर होगी इसलिए माता को लेकर थोड़ी चिंता बढ़ सकती हैं साथ ही अपने घर को लेकर भी आपको थोड़ी मानसिक परेशानी हो सकती है। सातवी दृष्टि आठवें स्थान पर होगी जिसके कारण आपको थोड़ा सावधान रहने की जरूरत है क्योंकि यह भाव आयु का भाव है मृत्यु को भी यहीं से देखा जाता है साथ ही तंत्र मंत्र और दुर्घटना को भी इसी भाव से देखा जाता है। आपको हर रोज शाम 7:00 बजे काल भैरव अष्टक का पाठ भी करना चाहिए makar rashi ki sade sati का यह अच्छा उपाय है। शनि की दसवीं दृष्टि लाभ स्थान पर होगी जिसके कारण आप पहले से ज्यादा लाभ कमा सकेंगे आपके इनकम सोर्स में भी वृद्धि होगी और यह बात नौकरी और बिजनेस वालों दोनों पर ही लागू होती है। मकर राशि के लिए साढ़ेसाती का सरल उपाय यह भी है की उन्हें शनि जयंती के दिन तिल के तेल से शनि का अभिषेक करना चाहिए या काले तिल दान करना चाहिए।
कुंभ राशि साढ़ेसाती 2023 |
Kumbh Rashi sadesati 2023
Saturn transit 2023 to 2026 predictions for Aquarius |
शनि राशि परिवर्तन होते ही कुंभ राशि के लोगों की साढ़ेसाती का पहला चरण समाप्त हो जाएगा और दूसरे चरण की शुरुआत हो जाएगी। Kumbh rashi sade sati का दूसरा चरण मार्च 2025 तक रहेगा। शनि आपके पहले घर में होगा जिससे आपको शरीर से जुड़ी हुई समस्याएं नहीं होंगी आपका स्वास्थ्य आमतौर पर ठीक ही रहेगा। परंतु बारहवें घर का स्वामी होने के कारण शरीर में थोड़ी बहुत कमजोरी भी रह सकती है। 12वा भाव विदेश का भाव भी होता है इसीलिए इस दौरान आपका विदेश से संबंध भी आ सकता है इसलिए आपको वहां से कुछ अच्छे अवसर प्राप्त होंगे जिसके कारण आपका मान सम्मान भी बढ़ेगा और आपको प्रसिद्धि भी मिल सकती है। तीसरी दृष्टि तीसरे भाव पर है जो पराक्रम भाव भी है और भाई बहनों का स्थान भी है इसलिए भाई बहनों के साथ अगर थोड़ी सी अनबन हो तो उसे अपनी ओर से कोशिश करके जरूर सुलझाना चाहिए क्योंकि पराक्रम भाव में होने के कारण आपको इसके लिए कुछ ना कुछ मेहनत जरूर करनी होगी। सातवीं दृष्टि आपके विवाह स्थान पर है और जैसे की मैंने पहले भी बताया है इस स्थान से आप अपने जीवन साथी एवं बिजनेस पार्टनर को देखते हैं इसलिए आपको इन दोनों के साथ अच्छे संबंध बनाए रखना जरूरी होगा यहां पर कुछ परेशानी हो सकती है। शनि की दसवीं दृष्टि 10वें स्थान पर होगी जो स्थान पिता और राज्य से संबंध रखता है इसलिए आपका अपने पिता के साथ कुछ मनमुटाव हो सकता है और आपके कार्य क्षेत्र में कार्य स्थल में अपने सीनियर या बॉस के साथ भी कुछ कहा सुनी हो सकती है इसीलिए अपने दिमाग को शांत रखकर बात करें नहीं तो नतीजे आपके पक्ष में नहीं होंगे। हर शनिवार और मंगलवार को हनुमान चालीसा का पाठ जरूर करना चाहिए और हनुमान जी को सिंदूर और चमेली के तेल का चोला भी चढ़ाना चाहिए।
मिन राशि साढ़ेसाती 2023 |
Saturn transit 2023 to 2026 predictions for Pisces| Meen Rashi sadesati 2023
शनि के कुंभ राशि में प्रवेश करते ही 17 जनवरी 2023 से मिन राशि की साढ़ेसाती शुरू हो जाएगी। यह मिन राशि की साढ़ेसाती का पहला चरण होगा इसलिए शनि आपके 12वें घर से गोचर करेगा जिसके कारण आपके खर्च आपकी आमदनी से ज्यादा होंगे स्वास्थ्य को लेकर भी कुछ परेशानी हो सकती है या खर्च हो सकता है आमदनी के लिहाज से देखे तो 12वा घर विदेश से संबंध रखता है इसलिए विदेश से भी आपको आय के कुछ अवसर मिल सकते हैं। शनि की तीसरी दृष्टि आपके धन और कुटुंब भाव पर होगी इस समय में आपको सेविंग करने में दिक्कत हो सकती है और साथ ही आपको फैमिली से लेकर मानसिक चिंताएं बढ़ सकती है। सातवीं दृष्टि आपके स्वास्थ्य, कर्ज और शत्रु के भाव पर होगी जिसके कारण आपको इन चीजों से जुड़ी हुई समस्याएं आ सकती है लेकिन एक बात यहां अच्छी है की भले ही आपको थोड़ा कष्ट होगा लेकिन आप शत्रुओं पर विजय पाएंगे। शनि की दसवीं दृष्टि भाग्य स्थान पर होगी जो धर्म का स्थान भी है इसलिए भाग्य और धर्म से जुड़े हुए कार्यों में आपको मिला-जुला असर देखने को मिलेगा कुछ अच्छे नतीजे भी देखने को मिलेंगे। मिन राशि वालों को चाहिए की वह सतर्क हो जाए अपने खर्च को नियमित करें स्वास्थ्य पर ध्यान दें और जिस दिन उनकी साढ़े साती शुरू हो रही है उसे दिन शनि मंदिर में जाकर शनिदेव को एक नारियल चढ़ाकर उनका आशीर्वाद ले और दशरथ कृत शनि स्तोत्र का पाठ करें।
Note : लोग अक्सर पूछते हैं की साडेसाती के उपाय कौन से हैं या साढ़ेसाती में कौन सा उपाय करें?
इसका जवाब यह है की शनि की साडेसाती हो या ढैया हो या शनि की महादशा हो या फिर शनि की अंतर्दशा हो आपको एक बात हमेशा याद रखनी चाहिए की हमेशा अच्छे कर्म करते रहिए, अपने माता पिता की सेवा कीजिए, पशु पक्षियों को कभी परेशान ना करें अपनी शक्ति के अनुसार गरीबों को कपड़े, पैसा या अन्न दान करें पीपल के पेड़ को जल दे यह सब करने से शनि हमेशा प्रसन्न रहते हैं और शनि के बीज मंत्र का जाप हमेशा करते रहें।
शनि बिज मंत्र
ॐ शं शनैश्चराय नमः।
FAQ on Sade sati 2023
Q1. Sadesati 2023 in Aquarius is starting for which zodiac sign?
A1. Sadhesati 2023 in Aquarius will start for Pisces zodiac sign.
Q2. कुंभ राशि की साढ़ेसाती का दूसरा चरण कैसा रहेगा?
A2. शनि देव अपनी मूल त्रिकोण राशि कुंभ में रहेंगे इसलिए कुंभ राशि वालों के लिए साडेसाती का यह चरण अच्छा रहेगा।
Q3. साढ़ेसाती का एक चरण कितने सालों का होता है ?
A3. साडेसाती का एक चरण ढाई सालों का होता है।
Q4. शनि की साढ़े साती के उपाय ?
A4. शनि चालीसा पढ़े, हनुमान चालीसा पढ़े, शनि स्तोत्र पढ़े, अच्छे कर्म करें और गरीबों को दान करें।
Q5. शनि की साडेसाती के लाभ कौन से हैं?
A5. धन लाभ होता है, उच्च पद की प्राप्ति होती है, विदेश यात्रा, जमीन और संपत्ति का भी लाभ होता है।
Q6. कुंभ राशि पर साढ़ेसाती कब तक है ?
A6. कुंभ राशि पर साडेसाती 23 फरवरी 2028 तक रहेगी।
Q7. मिन राशि की साढ़ेसाती कब शुरू होने वाली है?
A7. Meen Rashi ki sade sati 2023 में 17 January से शुरू होने वाली है.
Q8. मकर राशि पर शनि की साढ़ेसाती कब तक रहेगी?
A8. मकर राशि की साडेसाती 29 मार्च 2025 तक रहेगी।